वार्ड - 9 में 58.36% वोटिंग, परिणाम आज
बांसवाड़ा वार्ड नंबर-9 का उपचुनाव संपन्न हो गया है। इस दौरान 58.36 प्रतिशत वोिटंग हुई है। दरअसल, वार्ड के पार्षद योगेश जोशी का करंट लगने से निधन हो गया था। इसके बाद से ही वार्ड के पार्षद का पद रिक्त था। इसको देखते हुए निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव बुधवार को संपन्न कराया। इस दौरान तीन उम्मीदवार कांग्रेस के गौरव पंड्या, बीजेपी के लोकेंद्र वैष्णव और निर्दलीय किशन बंजारा मैदान में है।
एसडीएम बांसवाड़ा गोपाल लाल ने बताया कि उपचुनाव में 1614 वोटों में कुल 942 वोट पड़े हैं। चुनाव के दौरान किसी तरह का कोई विवाद, परेशानी नहीं हुई है और चुनाव सकुशल संपन्न हुआ है। उपचुनाव की काउंटिंग एसडीएम कार्यालय में गुरुवार सुबह 9 बजे होगी। इसका परिणाम आते ही नए पार्षद के नाम की घोषणा हो जाएगी। गौरतलब है कि इस बोर्ड का यह दूसरा उप चुनाव है। इससे पहले वार्ड नंबर 33 में उप चुनाव 30 नवंबर को हुआ था।