कुशलगढ़ वार्ड नंबर 17 के उपचुनाव का परिणाम घोषित:भाजपा की प्रमिला ने कांग्रेस की वालीबाई को 184 वोट से हराया
कुशलगढ़ नगर पालिका में गुरुवार को हुए वार्ड 17 के उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है और यहां भाजपा की उम्मीदवार प्रमिला मईडा ने जीत दर्ज की। गुरुवार को हुए मतदान में 382 मतदाताओं ने मतदान किया था। इसमें प्रमिला को 283 वोट मिले वहीं कांग्रेस की वालीबाई को 99 वोट मिले। प्रमिला ने कांग्रेस उम्मीदवार को 184 वोट से हराया।
इस चुनाव की खास बात यह रही की जिस पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा को भ्रष्टाचार के प्रकरण में डीएलबी ने निलंबित किया, भाजपा ने उसी की पत्नी को फिर से उम्मीदवार बनाया। पार्टी का तर्क है कि प्रमिला वार्ड में जिताऊ उम्मीदवार थी इसलिए उसे टिकट दिया गया। इधर कांग्रेस का विधायक होने के बाद भी विधायक रमिला खड़िया अपने उम्मीदवार को 100 वोट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। जबकि भाजपा के पदाधिकारी और नेता इस चुनाव में शुरू से डटे रहे।
गौरतलब है कि वार्ड 17 के पार्षद एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष बबलू मईड़ा नियम विरुद्ध वाहन खरीदने, फर्म विशेष को टेंडर जारी करने सहित कई आरोपों की जांच में दोषी पाए जाने पर राज्य सरकार द्वारा मईड़ा को निलंबित कर छह साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से वार्ड 17 का पार्षद का पद रिक्त होने से यहां उपचुनाव हुए।
कंटेंट- ललित गोलेछा कुशलगढ़।