Home News Business

तस्करी के रुपयों से बनाया 1.44 करोड़ का रिसॉर्ट फ्रीज

Banswara
तस्करी के रुपयों से बनाया 1.44 करोड़ का रिसॉर्ट फ्रीज
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी से हासिल संपत्ति को फ्रीज की है। आरोपी अभिषेक शर्मा और उसके पिता सुरेश शर्मा की 1.44 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ (1) के तहत प्रतापगढ़ में फ्रीज की गई। उदयपुर रेंज के आईजी राजेश मीना के निर्देशन और बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई हुई। 5 दिसंबर 2024 को लोहारिया पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 1 किलो 223 ग्राम अफीम मिली थी। आरोपी की पहचान अभिषेक शर्मा निवासी बोरी, थाना रठांजना, प्रतापगढ़ के रूप में हुई। मामला दर्ज कर जांच की तो पता चला कि तस्करी में उसके पिता सुरेश शर्मा भी शामिल थे। सुरेश शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। अवैध संपत्ति की जांच के लिए खमेरा थाना प्रभारी रमेशचंद्र सेन के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई। टीम ने जांच में पाया कि अभिषेक और सुरेश शर्मा ने प्रतापगढ़ में 0.21 हेक्टेयर जमीन पर रिसॉर्ट बनाया था।

शेयर करे

More news

Search
×