एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज, 70.3 किलो गांजा बरामद किया
बांसवाड़ा पाटन क्षेत्र में मक्का व कपास की फसल की आड़ में नशे के पौधे उगा रहे आरोपी के खेत से पुलिस ने 70.3 किग्रा गांजा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने मकान से फरार है और उसकी तालाश की जा रही है। थानाधिकारी कांतिलाल ने बताया कि एसपी अभिजीत सिंह ने मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के आदेश जारी किए हैं।
इसी के तहत एएसपी कान िसंह भाटी और डीएसपी रूप सिंह के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम का गठन किया था। अभियान में लगी टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि वरसाला निवासी राजू पुत्र राम हिंग उर्फ रामंग कटारा ने अपने खेत में गांजे के पौधे अवैध तरीके से उगा रखे हैं। पुलिस टीम ने आरोपी के खेत पर पहुंची। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी में देखा तो गांजे के पौधे दिखाई दिए, सभी नशीले पौधों के चारों तरफ मक्का और कपास के पौधे उगे हुए थे। टीम ने गिनती की तो कुल 305 पौधे बरामद हुए, जिनका वजन 70.3 किलो है। गांजे को जब्त कर आरोपी के घर पर दबिश दी तो वह नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी राजू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर, उसकी तालाश शुरू कर दी है। खेत के बीच में मिले गांजे के पौधे।