Home News Business

रकम दोगुनी करने के नाम पर ठगी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Banswara
रकम दोगुनी करने के नाम पर  ठगी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

अर्थूना क्षेत्र में दो साल पहले 19.5 लाख की ठगी की थी
बांसवाड़ा दो साल पहले अरथूना क्षेत्र के एक गांव में बाबा बनकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर 19.5 लाख रुपए ठगने वाले आरोपियों के खिलाफ ने गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। ओड़ा निवासी परमेश्वर पाटीदार ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पचौरपाड़ा निवासी दिनेश पुत्र खेमराज, हरीश पुत्र सुखदेव ताबियार, दाहोद के पोहटाली फलियाबार सालेड़ा निवासी सुरेश पुत्र मानजी से जान पहचान थी। आरोपियों ने बताया कि लीमड़ी के मुकेश महाजन पुत्र गुलसिंह (बाबा) लोगों की तकलीफें झाड़ फूंक से दूर करते हैं। साथ ही धन को दोगुना करते हैं। परमेश्वर ने को 2021 में 5.50 लाख रुपए दिए। इसके बाद 2021 अक्टूबर में 14 लाख रुपए और दिए। आरोपी ने 21 दिसंबर को 3120 रुपए पूजा पाठ कर दिए और कहा कि इनको बिना देखे जेब में रख लो। इनको खर्च मत करना। वह अपने घर की तरफ निकला तो रास्ते में चार लि वालों ने रोक लिया। पुलिस उन्हें रोककर चेक किया तो पता चला कि 3120 रुपए नकली है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शेयर करे

More news

Search
×