लंबे इंतजार के बाद बारिश से मिली राहत: उमस से मिली राहत, बांध का जलस्तर 274.55 पहुंचा
शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर जारी है। इस बारिश से लोगों को उमस से बड़ी राहत मिली है। कई दिनों से लोग गर्मी और उमस से भीग रहे थे। वहीं किसानों को भी मक्का और सोयाबीन की फसल पर संकट का डर बना हुआ था। इस बारिश से उनके चेहरे भी खिल उठे हैं। लगातार मूसलाधार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
सुबह 11 बजे के करीब आसमान में काली घटाएं छाने से लोगों की उम्मीदें भी बढ़ गई थी। घाटोल में नेशनल हाइवे पर राजकीय लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के अंदर परिसर में पानी भर जाने से विद्यार्थियों व स्टाफ को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, स्कूल के बाहर मुख्य मार्ग पर दुकानों व मुख्य सड़क पर करीब एक फीट तक पानी जमा हो गया। इधर, बांसवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज बारिश का दौर जारी है। शहर का पाला रोड पूरी तरह से तलाब में तब्दील हो चुका है।