Home News Business

बांसवाड़ा में 34 परीक्षा केंद्रों पर होगी रीट परीक्षा:बस स्टेंड पर परीक्षार्थियों की भीड़; जयपुर, अजमेर और उदयपुर के लिए बसें रवाना

Banswara
बांसवाड़ा में 34 परीक्षा केंद्रों पर होगी रीट परीक्षा:बस स्टेंड पर परीक्षार्थियों की भीड़; जयपुर, अजमेर और उदयपुर के लिए बसें रवाना
@HelloBanswara - Banswara -

रीट शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। जिले में पिछली बार भर्ती परीक्षा में काफी संख्या में डमी कैंडिडेट का मामला सामने आने के बाद इस बार जिले के युवाओं को दूसरे जिलों में सेंटर दिया गया है। वहीं महिला अभ्यर्थियों को स्थानीय जिले में वरीयता दी है।

बांसवाड़ा में इस बार बाहरी जिलों के महज 4 अभ्यर्थी ही शामिल होंगे। यहां से अभ्यर्थियों को अजमेर, जयपुर, पाली उदयपुर, डूंगरपुर, सलूंबर और प्रतापगढ़ जिलों में केंद्र मिला है। लंबी दूरी पर जयपुर और अजमेर, उदयपुर जिले होने के कारण अधिकांश अभ्यर्थी बुधवार सुबह ही रवाना हो गए हैं। रोडवेज प्रबंधन ने बसों के पर्याप्त व्यवस्था की है।

ट्रैफिक मैनेजर राजकुमार व्यास ने बताया कि अजमेर के लिए अब तक 14 गाड़ी रवाना हो चुकी हैं। जयपुर के लिए 4, डूंगरपुर रूट पर 13 और उदयपुर रूट पर 25 से अधिक बसें रवाना हो चुकी हैं। आगे भी जरूरत रहेगी वैसे संचालन किया जाएगा। कुल 47 बसों को रीट के लिए रिजर्व रखा है।

जिले में रीट 27 और 28 फरवरी को होगी। परीक्षा के लिए जिले से दोनों लेवल में कुल 56 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं। इसमें से 29 हजार का केन्द्र बांसवाड़ा जिले में रहेगा। वहीं करीब 27 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को अन्य जिलों की दौड़ लगानी होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी शफब अंजुम ने बताया कि जिले में प्रश्नपत्र पहुंच चुके हैं, जिन्हें निगरानी में सुरक्षित रखवा दिया है। जिले में 34 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें 27 फरवरी को पहली पारी में 9659, दूसरी पारी में 9663 और 28 फरवरी को पहली पारी में 9651 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×