नवोदय स्कूल में गैर-शैक्षणिक 1377 पदों पर की जाएगी भर्ती
बांसवाड़ा नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 1377 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। हालांकि अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
इसमें महिला स्टाफ नर्स 121, सहायक अनुभाग अधिकारी 5, ऑडिट असिस्टेंट 12, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी 4, कानूनी सहायक 1, स्टेनोग्राफर 23, कंप्यूटर ऑपरेटर 2, कैटरिंग सुपरवाइजर 78, जूनियर सचिवालय सहायक 381, इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर 128, लैब अटेंडेंट 161, मेस हेल्पर 442, एमटीएस 19 पद शामिल है। सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग होगी।
प्रतिस्पर्धी परीक्षा, साक्षात्कार दौर और ट्रेड/कौशल परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यूं रहेगा आवेदन शुल्क : महिला स्टाफ नर्स पदों के लिए अप्लाई करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को छोड़ बाकी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए है।
इसके अलावा अन्य पदों के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को छोड़ कर बाकी सभी के लिए 1000 रुपये का आवेदन शुल्क है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए है।