भाजपा से रावत समेत अन्य दावेदार आज भरेंगे पर्चा
बांसवाड़ा| जिले की पांचों विधानसभाओं में नामांकन दाखिल करना जारी है। अब तक 31 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है।
बांसवाड़ा विधानसभा से धनसिंह रावत समेत कई कैंडिडेट्स आखिरी दिन नामांकन दाखिल करेंगे। अभी तक घाटोल विधानसभा क्षेत्र से 5, गढ़ी से 12, बांसवाड़ा से 2, बागीदौरा से 5 और कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 7 नवंबर को होगी। नामांकन पत्र 9 नवंबर तक वापस लिए जा सकेंगे।