राशन डीलर पर कालाबाजारी करने का आरोप, ज्ञापन सौंपा

बांसवाड़ा। जिले के सायन बड़ी ग्राम पंचायत में राशन डीलर के कालाबाजारी को लेकर सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रसद विभाग पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने बताया कि छायन बड़ी ग्राम पंचायत में भाग नंबर 1 और भाग नंबर 2 में कार्यरत राशन डीलर गौतम लाल और भाग नंबर 3 में रामचंद्र द्वारा राशन वितरण में लगातार गड़बड़ी की जा रही है। उपभोक्ता जब राशन लेने के लिए डीलर के पास जाता है तो उससे फिंगर तो लगवा लिया जाता है, राशन लेकिन राशन पूरा नहीं दिया जा रहा है। कई बार राशन भी नहीं देते हैं। जो 28 तारीख को राशन बांटने का हवाला देता है और 1 दिन राशन वितरण कर दूसरे दिन राशन खत्म होने का हवाला दे दिया जाता है। शिकायत करने आए लोगों के अनुसार राशन लेने के लिए घंटों तक लाइन में खड़े रहते हैं। साथ ही राशन डीलर अभद्रता और गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीण रसद विभाग ऑफिस पहुंचे इस दौरान उन्होंने रसद अधिकारी को ज्ञापन देकर तत्काल दोनों राशन डीलरों को निलंबित करने और राशन डीलर के खिलाफ जांच करने की मांग की। इस दौरान सरपंच इंदिरा देवी, उपसरपंच जीवा ,वार्ड पंच संगीता, वार्ड पर देवीलाल, वार्ड पंच शांतिलाल ,वार्ड पंच तुलसी, वार्ड पर छगन ,वार्ड पंच कांतिलाल ,वार्ड पंच सविता आदि मौजूद रहे।