दुष्कर्म कर हत्या का मामला: नाबालिग को न्याय दिलाने की मांग, ज्ञापन सौंपा

उदयपुर की मावली तहसील के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने की ट्राईबल एम्पलॉयज फैडरेशन ने निंदा की है। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम कुशलगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन देकर आरोपी कमलेश राजपूत को सख्त सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने, परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने, 5 बीघा जमीन आवंटित करने, सुरक्षा की दृष्टि से उदयपुर में एक स्थाई आवास उपलब्ध कराने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में सभाध्यक्ष दयाल डामोर, जिला अध्यक्ष तोलसिंह दामा, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश पटेल, मुकेश बारिया, हरीश सुर, हीरालाल दामा, कल्याण डामोर, सेवादास अमलियार, सुनील, प्रकाश मैड़ा, प्रभुलाल गरासिया, मलसिंह दामा, थानेश्वर गरासिया, छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष मुनिया, अश्विन डामोर, भानुप्रताप डामोर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।