Home News Business

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में निकाली रैली:पूर्व मंत्री बोले-यहां भी बिगड़ सकते हैं हालात, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

Banswara
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में निकाली रैली:पूर्व मंत्री बोले-यहां भी बिगड़ सकते हैं हालात, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
@HelloBanswara - Banswara -

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरों के बाद भारत में नाराजगी बढ़ गई है। कई हिन्दू संगठन ज्ञापन सौंप रहे हैं। बांसवाड़ा शहर में भी गुरुवार को सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए और फिर रैली के रूप में कलक्ट्रेट जाकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को तुरंत रोका जाए और वहां के पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। सर्व समाज ने इसे मानवता के खिलाफ गंभीर अपराध बताते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाने की अपील की। रैली के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा और लोगों ने एकता और सहिष्णुता का संदेश दिया।

पूर्व मंत्री भवानी जोशी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज सर्व समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस अवसर पर हिंदू समाज से यह कहना है कि ओवैसी 15 मिनट पुलिस हटा देने की की बात कर रहा है लेकिन बांग्लादेश में एक भी हिंदू असुरक्षित रहा तो हिंदुस्तान में एक भी अल्पसंख्यक व्यक्ति सुरक्षित नहीं रहेगा।

शेयर करे

More news

Search
×