Home News Business

राजतालाब पुलिस की कार्रवाई, 7-8 वारदातें कबूली, बरामदगी में प्रयास: फाइनेंस कंपनी के सीजर बनकर बाइक सवारों को रोकते, फिर लूट लेते, 3 आरोपी गिरफ्तार

Banswara
राजतालाब पुलिस की कार्रवाई, 7-8 वारदातें कबूली, बरामदगी में प्रयास: फाइनेंस कंपनी के सीजर बनकर बाइक सवारों को रोकते, फिर लूट लेते, 3 आरोपी गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा। शहर और आसपास के क्षेत्रों में फाइनेंस कंपनी के सीजर बनकर बाइक सवारों को लुटने वाले तीन आरोपियों को राजतालाब पुलिस ने गिरफ्तार किया। बदमाशों ने एक दिन पहले परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों को भी धमकाकर चेन और रुपए लूट लिए थे। थानाधिकारी दिलीपसिंह ने हाल ही में कुछ बदमाशों द्वारा खुद को फाइनेंस कर्मी बताकर बाइक सवारों को रुकवाकर और डरा-धमकाकर एक तरफ ले जाकर जेवर-रुपए और बाइक लुटने की शिकायतें मिली थी।

इसके बाद टीम का गठन किया और तलाश शुरू की। इस पर सनी वाल्मीकी, दिलीप आदिवासी और बत्ती उर्फ विजय वाल्मिकी की गतिविधियां संदिग्ध मिली। तीनों से पूछताछ की तो 7 से 8 वारदातें करना कबूला किया। इस पर तीनों को गिरफ्तार किया। सन्नी आदतन अपराधी है। 23 अक्टूबर को उसे लूट के एक प्रकरण में जेल हुई थी। जेल से बाहर निकलते ही फिर लूट करने लगा। आरोपियों से लूटे हुए जेवर, रुपए और बाइक की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

शेयर करे

More news

Search
×