Home News Business

बाना समाज में सज्जनगढ़ पुलिस के खिलाफ रोष:शिक्षक से अभद्रता के मामले में विधायक और एएसपी को ज्ञापन

Banswara
बाना समाज में सज्जनगढ़ पुलिस के खिलाफ रोष:शिक्षक से अभद्रता के मामले में विधायक और एएसपी को ज्ञापन
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| लबाना समाज के लोगों मेंे शिक्षक से अभद्रता कर उसके खिलाफ झूठे मुकदमे करने को लेकर खासी नाराजगी व्याप्त है। इसी मामले को लेकर लबाना समाज के जिलाध्यक्ष गिरवर सिंह लबाना के नेतृत्व में मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू और कुशलगढ़ विधायक रमीला खड़िया को ज्ञापन देकर न्याय दिलवाने की मांग की है। मंगलवार को विधायक और एएसपी को दिए ज्ञापन में लबाना समाज के लोगों ने बताया कि राठधनराज चौराहे पर 12 नवंबर 2021 की रात साढ़े आठ बजे कुल लोग जिग्नेश मेरावत पुत्र प्रताप सिंह मेरावत से मारपीट कर रहे थे। उधर से गुजर रहे शिक्षक जसवंत सिंह मेरावत ने पूछा कि तुम लोग कौन हो और इनसे मारपीट क्यों कर रहे हो। इतने मंें सज्जनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जसवंत सिंह मेरावत को ही गिरफ्तार कर थाने ले गई। जहां उनसे मारपीट की और मुकदमा दर्ज किया। लबाना समाजजनों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की मांग की। साथ ही जसवंत सिंह मेरावत पर राज कार्य में दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने का आग्रह किया।
शेयर करे

More news

Search
×