Home News Business

करोडों की भूमि की खरीद फरोख्त: शासन उप सचिव के फर्जी आदेश से 30 करोड़ की जमीन हड़पने का प्रयास

Dungarpur
करोडों की भूमि की खरीद फरोख्त: शासन उप सचिव के फर्जी आदेश से 30 करोड़ की जमीन हड़पने का प्रयास
@HelloBanswara - Dungarpur -

डूंगरपुर

सागवाड़ा में कडाणा बांध क्षेत्र की करोडों की भूमि की खरीद फरोख्त का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब 30 कराेड़ रु. की बाजार मूल्य वाली इस जमीन काे हड़पने के लिए राजस्व विभाग के शासन उप सचिव का फर्जी आदेश तैयार कर उच्च स्तर से निचले स्तर तक भिजवाया गया। छुट्टी के दिन सरकारी भूमि का नामांतरण निजी व्यक्ति के नाम खोल दिया गया।

अगले दिन जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई। रजिस्ट्री के पांच दिन बाद कलेक्टर को पता चला कि राजस्व विभाग शासन उप सचिव ग्रुप 6 का आदेश फर्जी है। इसके बाद कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार सागवाड़ा ने कूटरचित दस्तावेज से नामांतरण व रजिस्ट्री करवाने का मामला दर्ज करवाया। अब कलेक्टर डाॅ इंद्रजीत यादव ने मामले में विभागीय जांच प्रस्तावित करते हुए सागवाड़ा तहसीलदार मयूर शर्मा, गिरदावर मुकेश भोई व गोवाडी पटवारी राकेश मकवाना काे निलंबित कर दिया है। यह भूमि सागवाड़ा से गुजर रहे नेशनल हाईवे 927ए पर डूंगरपुर सागवाड़ा मार्ग पर मुख्य डाकघर के पास स्थित है।

शेयर करे

More news

Search
×