नरेगा कार्मिकों का विरोध: सरपंच पर तानाशाही करने का आरोप, 1100 मस्टररोल निरस्त करने के कारण नाराजगी
आनंदपुरी पंचायत समिति के चिकली तेजा गांव में ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर मजदूरों ने हंगामा किया। सभी 1100 मजदूरों के मनरेगा की सूची से मस्टरोल निरस्त करने को लेकर नाराजगी जताई। नाराज ग्रामीणों ने गड़बड़ी के आरोप भी लगाए। उनका कहना है कि मस्टरोल आदि का काम देखने वाले कई सालों से टिके हुए हैं। अपने अनुसार ही सारा काम करते हैं।
- मनरेगा में अपने परिचित लोगों को ही जोड़ रहे हैं जबकि गांव में अनेक जरूरतमंद परिवारों का आवेदन किया हुआ है उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
- सभी ने नियोजित और जरूरतमंद को सबसे पहले रोजगार मिले ऐसी मांग की और सरपंच पर तानाशाही का आरोप लगाया।
- इस दौरान ग्रामीणों ने सरपंच को मौके पर बुलाया लेकिन नहीं आया। लोगों ने हाथों में फावड़े लेकर विरोध किया।
- महिलाओं ने बताया कि मनरेगा में काम करने के लिए उनके जॉब कार्ड बना दिए। एक साल से अधिकारी मनरेगा में 4 रोजगार देने का लगातार आश्वासन दे रहे है। लेकिन अभी तक उन्हें रोजगार नहीं मिला। रोजगार के लिए वे आए दिन ग्राम पंचायत के चक्कर लगा रही है लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिला। लोगों के सामने आर्थिक परेशानी है। इससे मनरेगा में काम नहीं देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उनके गांव में काम की मस्ट्रोल 1100 निरस्त कर दिए। अपने चहेतों को रोजगार दिया जा रहा है जबकि मनरेगा में बनने वाले जॉब कार्ड के तहत सभी को 100 दिन का रोजगार मिलना जरूरी है। लेकिन सरकार के इस नियम की यहां पर धज्जियां उड़ाई जा रही है।- कंटेंट- राजदीप सिंह चौहान छाजा।