प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई का विरोध
पूंजपुर। आसपुर उपखंड क्षेत्र में विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर देवी देवताओं पर अश्लील टिप्पणी के विरोध में 29 जून को रैली निकालकर विरोध जताने वाले सर्व हिंदू समाज के युवाओं पर आसपुर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में शनिवार को हिंदू संगठनों ने तहसीलदार उज्जवल जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि टिप्पणी के विरोध में सर्व हिन्दू समाज द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद भी आसपुर पुलिस द्वारा धारा 108 में 24 व्यक्तियों के खिलाफ असंवैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सम्मन जारी किया गया है। इससे इन लोगों के सम्मान को ठेस पहुंची है। संविधान में हर भारतीय नागरिक को अधिकार दिया है कि वह शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सकता है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा जान बुझकर हिन्दू समाज को टारगेट किया जा रहा है। यदि इस कार्रवाई को नहीं रोका गया तो सर्व समाज द्वारा 10 जुलाई की सुबह 11 बजे से भूख हड़ताल की जाएगी।