Home News Business

राइट टू हेल्‍थ बिल के विरोध में कल निजी अस्पताल बंद रहेंगे, समिति करेगी सुनवाई

Banswara
राइट टू हेल्‍थ बिल के विरोध में कल निजी अस्पताल बंद रहेंगे, समिति करेगी सुनवाई
@HelloBanswara - Banswara -

सरकार की ओर से बजट सत्र में राइट टू हेल्‍थ बिल लाया जाएगा, लेकिन इससे पहले विरोध हो रहा है। बिल के व्शिध में 11 फरवरी को प्रदेशभर में निजी अस्पताल बंद रहेंगे। बिल पर विधानसभा की प्रवर समिति भी 11 फरवरी को डॉक्टरों से उनका पक्ष सुनेगी। विरोध हड़ताल सुबह 8 से अगले दिन सुबह 8 बजे तक रहेगी।

शेयर करे

More news

Search
×