बिना पंजीयन के चल रहा था सेनावसा मे निजी क्लिनिक, एलोपैथिक दवाइयां मिली
शिकायत पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमएचओ, चेतावनी ढेकर छोड़ा
बांसवाड़ा संभागीय. आयुक्त को. मिली शिकायत के बाद शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. एच एल ताबियार ने जिले के कई गांवों का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी। सेनावासा में एक निजी क्लिनिक पर एलोपैथिक दवाइयां मिलने पर सीएमएचओ ने तुरंत हटाने के निर्देश दिए। साथ ही संचालक सुजीत सुथार के क्लिनिक पर बायोवेस्ट के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने पर सीएमएचओ ने फटकार लगाते हुए निस्ताणा करने को कहा। सीएमएचओ ने तीन दिन में बायोबेस्ट के लिए नियमों की पालना करने, न्सिंग केंद्र का पंजीयन कराने व स्वास्थ्य भवन में प्रमाण पत्र पेश करने के निर्देश दिए। डॉ. ताबियार के साथ डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर भी सेनाबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां भर्ती प्रस्ताओं से बात कर चिकित्सा अं चओ 46 जानकारी ली। सीएमएचओ व डिप्टी सीएमएचओ ने चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए कि प्रसूता को डिस्चार्ज के बाद 104 एंबुलेंस से ही घर भेजे ताकि किसी प्रकार का खर्चा उन्हें कहन नहीं करना पड़ा। सीएमएचओ ने तेजपुर जस स्टैंड पर निजी दवाखाना का निरीक्षण किया, जहां संचालिका प्रियंका बरगोट को पंजीयन कराने को कहा। सेनावासा और तेजफु में दोनों निजी क्लिनिक बिना के चलने पर सीएमएचओ ने नाराजगी जताई।