Home News Business

प्री-डीएलएड परीक्षा में होगी देरी, ऑनलाइन आवेदन आज से, परीक्षा की तारीख तय नहीं

Banswara
प्री-डीएलएड परीक्षा में होगी देरी, ऑनलाइन आवेदन आज से, परीक्षा की तारीख तय नहीं
@HelloBanswara - Banswara -

कोरोना के कारण शेड्यूल तय नहीं, पिछली बार अगस्त में हुई थी परीक्षा

बांसवाड़ा | प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम ‘डीएलएड’ में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (प्री-डीएलएड) में कोरोना के कारण पिछली बार की तरह इस बार भी विलंब होगा। आमतौर पर प्री-डीएलएड की परीक्षा मई में आयोजित की जाती है। लेकिन कोरोना के चलते दो साल से इस परीक्षा में देरी हो रही है। पिछले साल प्री-डीएलएड की परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की गई। कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस बार भी यही हालात बने हुए हैं। हालांकि पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान ने प्री-डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 12वीं पास अभ्यर्थी 9 जून से इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्री-डीएलएड के लिए आवेदन 10 जुलाई तक किए जा सकेंगे। जबकि परीक्षा शुल्क 12 जुलाई तक जमा होगा। कोविड-19 के चलते हालांकि पंजीयक शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्री-डीएलएड में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।

12वीं कक्षा के अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन
कोरोना की दूसरी लहर के चलते 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस बार अब तक नहीं हो पाई है। लेकिन 12वीं कक्षा के अभ्यर्थी भी प्री-डीएलएड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त करने और प्री-डीएलएड परीक्षा में सफल होने पर इन्हें डीएलएड पाठ्यक्रम में एडमिशन मिल पाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×