प्रतापगढ़ ब्रैकिंग न्यूज : डूंगरपुर उपद्रव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई पुलिस की तैनातगी, क्यूआरटी टीम के साथ एसपी पहुंचे जायजा लेने
प्रतापगढ़। डूंगरपुर जिले में शिक्षक भर्ती को लेकर चल रहे हैं उपद्रव के बाद अब प्रतापगढ़ जिले में भी पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है। नेटबंदी के बाद अब जिले के सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी शुरू करने के साथ ही पुलिस की तैनातगी को भी बढ़ा दिया गया है। जिले के अरनोद पीपलखूंट और धरियावद उपखंड क्षेत्रों में नेट बंद करने के साथ ही सीमावर्ती इलाकों पर भारी मात्रा में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्यूआरटी टीम के साथ एसपी चुनाराम जाट भी सीमाओं का जायजा लेने निकल चुके हैं। बांसवाड़ा जिले से लगते हुए सालमगढ़ थाना क्षेत्र और पीपलखूंट थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनाती के साथ नाकाबंदी शुरू कर दी गई है।