Home News Business

प्रतापगढ़ : जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम, वायरल वीडियों से सुविधाओं की खोली पोल 

Pratapgarh
@HelloBanswara - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ जिला अस्पताल कोविड महामारी के दौर में भी अव्यवस्थाओं का आलम खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. जिला अस्पताल का आलम यह है कि यहां एक महिला उपचार के अभाव में मौत हो गई. महिला हॉस्पिटल में 4 दिन पहले भर्ती हुई थी. अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर महिलाओं के परिजनों का अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मृतक महिला के पास उसके परिजनों को रोते बिलखते देखा जा सकता है. वीडियो में महिला की मौत के बाद पहुंचे चिकित्सक का कहना है कि पूरे अस्पताल में वह अकेला ही चिकित्सक है. 180 मरीजों की जिम्मेदारी उसी के ऊपर है. इतना ही नहीं चिकित्सक यहां तक कि कहते नजर आ रहा है की इसको लेकर सीएमएचओ पीएमओ और कलेक्टर को भी शिकायत कर दो. इधर इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के अरनोद मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत में फेसबुक पर एक पोस्ट डाल कर पीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. कोरोना महामारी को देखते हुए अभी कुछ दिन पहले ही विधायक रामलाल मीणा ने भी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था और पीएमओ को अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे लेकिन इसके बाद बी अस्पताल की व्यवस्थाओं में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है.

शेयर करे

More news

Search
×