प्रभुलाल धानिया बांसवाड़ा के नए एएसपी
बांसवाड़ा| पुलिस महकमे में 236 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए है। संयुक्त शासन सचिव पुलिस (गृह) कश्मी कौर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रभुलाल धानिया बांसवाड़ा के नए एएसपी होंगे। इससे पहले वे एएसपी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, जयपुर थे। वहीं मौजूदा बांसवाड़ा एएसपी कानसिंह भाटी का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, जोधपुर आयुक्तालय किया है। जबकि एएसपी भाटी की गुरुवार को सेवानिवृत्ति भी है। इसी प्रकार बुद्धात खटीक कपासन वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ को डिप्टी कमांडेंट बांसवाड़ा, एएसपी राजूलाल चौधरी को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल एएसपी धनफुलसिंह मीणा को एएसपी लीव रिजर्व बांसवाड़ा रेंज का जिम्मा दिया है। इधर, राजातालाब थाने के नए थानाधिकारी सीआई दीपक बंजारा होंगे। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने एक आदेश जारी कर पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे सीआई को राजतालाब थाने की कमान सौंपी है। वहीं सीआई कपिल पाटीदार का धरियावद थाने का जिम्मा सौंपा गया है। इससे पहले सीआई कपिल का आनंदपुरी थाने से राजतालाब थाने में तबादला हुआ था।