तलवाड़ा में बिजली कटौती, आमजन हो रहे परेशान
तलवाड़ा| नवरात्र में अघोषित बिजली कटौती से हर वर्ग के लोग परेशान है। सबसे ज्यादा माताजी के भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तलवाड़ा से त्रिपुरा सुंदरी मंदिर तक रोड लाइट तो लगा दी, लेकिन कटौती के कारण इस रास्ते में अंधेरा पसरा रहता है।
अलसुबह पदयात्रा कर माताजी के मंदिर जाने वाले भक्तों को परेशानी होती है। तलवाड़ा सीएचसी में भाी कटौती का असर गुरुवार को देखने मिला। बच्चों को टीके लगाए जाने थे, लेकिन लाइट नहीं होने से परेशानी हुई। समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों ने अघोषित कटौती बंद कर माताजी के भक्तों, मरीजों, आमजन और ग्रामीणों को राहत देने की मांग की है।