Home News Business

बागीदौरा में किराए पर रह रहे डाकिए ने की खुदकुशी

Banswara
बागीदौरा में किराए पर रह रहे डाकिए ने की खुदकुशी
@HelloBanswara - Banswara -

धौलपुर का था मृतक, सल्लोपाट में थी पोस्टिंग

बागीदाैरा में किराए के मकान में रहने वाले धाैलपुर के एक युवक ने मंगलवार को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक पोस्टमास्टर था, जो सल्लोपाट में डाक बांटता था। कलिंजरा थाना पुलिस ने बताया कि बागीदौरा के अंबे माता मंदिर रोड पर एक मकान में उत्तरप्रदेश का कामेश्वर कनोजिया और धौलपुर का प्रेमसिंह किराए से रहते थे।


कामेश्वर कुछ दिनों से अपने गांव गया था, प्रेमसिंह अकेला ही था। मंगलवार को सुबह 7 बजे कामेश्वर अपने गांव से लौटा तो देखा कि उसके घर का शटर एक फीट खुला था, अंदर जाकर देखा तो उसका साथी ब्लाॅक पोस्टमास्टर 25 वर्षीय प्रेमसिंह जाटव पुत्र भगवानदास जाटव निवासी धौलपुर फंदे से लटका था। इसकी जानकारी कामेश्वर ने विभाग के अधिकारी को दी। सूचना पर डिप्टी रामगोपाल और कलिंजरा थानाधिकारी रामरूप मीणा ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। प्रेमसिंह के परिजन धौलपुर से बागीदौरा के लिए निकल गए हैं। प्रेमसिंह का एक माह पहले सल्लोपाट से अलवर ट्रांसफर भी हो गया था, लेकिन वह यहां से रिलीव नहीं हुआ था।


परिजनों ने कहा-हम आए तब ही शव उतारे, मौत के कारणों का पता नहीं चला
पुलिस ने युवक के फंदे से लटककर जान दे देने की सूचना धौलपुर में उसके परिजनों को दी तो उन्होंने कहा कि जब तक वह नहीं आते, उनके बेटे का शव नीचे नहीं उतारे। पुलिस पूछताछ में प्रेमसिंह के साथी कामेश्वर ने बताया कि 22 दिन से वह छुट्‌टी लेकर गांव गया था, प्रेमसिंह यहां अकेला था। कामेश्वर जब सोमवार को गांव से निकले, उससे पहले प्रेमसिंह से फोन पर बात भी की थी कि मैं निकल गया हूं और मंगलवार को बागीदौरा पहुंच जाऊंगा। सोमवार शाम को कॉल किया तो उसने नहीं उठाया। सुबह 7 बजे पहुंचा ताे देखाा कि प्रेमसिंह फंदे से लटका था। प्रेमसिंह की शादी 6 माह पहले हुई थी, प्रेमसिंह सल्लोपाट में डाक बांटने का काम करता था। सोमवार को बागीदौरा पोस्ट ऑफिस भी गया था। प्रेमसिंह की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया।

शेयर करे

More news

Search
×