Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| जिला प्रशासन, वागधारा संस्था एवं जनजातीय सामुदायिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से जिले के कुशलगढ़, सज्जनगढ़, आनंदपुरी, गांगड़तलाई और घाटोल के बच्चों में कुपोषण खत्म करने के लिए 27 अगस्त- पोषण स्वराज अभियान चलाया गया है। वागधारा संस्था सचिव जयेश जोशी ने बताया कि अभियान का आयोजन सामुदायिक सहभागिता के साथ साथ सीखने सिखाने के आधार पर किया गया है। जिसमें माताओं और बच्चों की देखभाल करने वाले घर के अन्य सदस्यों के साथ प्रत्येक दिन एक अलग बिंदु पर गतिविधि आधारित काम किए गए, ताकि वे इनसे सीख सकें और बच्चों की बेहतर परवरिश का हिस्सा बना सके। इसके अलावा ऐसी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया जिन्हें “करके सीखने” की जरूरत होती है।