Home News Business

पुलिसकर्मियों पर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप, कार्रवाई की मांग

Banswara
पुलिसकर्मियों पर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप, कार्रवाई की मांग
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के वार्ड एक में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ करने वाले और कोई नहीं बल्कि पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं। पीड़िता ने जैसा रिपोर्ट में बताया उसके अनुसार यह पूरा घटनाक्रम रात करीब 8 से 8.30 बजे के आसपास का है। घटनाक्रम इस प्रकार है कि महिला अपने पति के साथ ससुर को टिफिन देने जा रही थी, ससुर हाउसिंग बोर्ड में एक सेठ के वहां चौकीदारी करता है। तभी दो पुलिसकर्मी आए और रास्ते में पति-पत्नी को रोक दिया। जिसके बाद उन्होंने हाथ पकड़ा और कहा कि चलो हमारे साथ। इस दौरान पति बीच बचाव करने गया तो उसके साथ लात घूसों से मारपीट की। यहां तक कि पति पर बाइक चढ़ाने की कोशिश भी की। इसके बाद महिला को अकेले अंधेरे में ले जाने लगे। तभी महिला चिल्लाने लगी तो कुछ दूर ही स्थित उसका ससुर और अन्य परिजन भी मौके पर आ गए। लोगों को आता देख पुलिसकर्मी हाउसिंग बोर्ड चौकी में घुस गए। कुछ देर में महिला के रिश्तेदार सहित गांव के कई लोग चौकी पर पहुंच गए और हंगामा हो गया। जिसकी सूचना पर कोतवाली से भी सीआई समेत जाब्ता आया तो पुलिसकर्मी मौका देख वहां से फरार हो गए। सीआई द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की।

शेयर करे

More news

Search
×