सज्जनगढ़| थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी कर बजरी से भरे पांच ट्रक जब्त किए। थाना अधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के निर्देशानुसार बजरी माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सज्जनगढ़ टीम द्वारा नाकाबंदी कर 5 ओवरलोड बजरी से भरे ट्रकों को जब्त किया गया। थाना पुलिस ने ट्रकों को डीटीओ बांसवाड़ा को सौंपा गया। जिसके बाद डीटीओ द्वारा जुर्माना वसूल किया गया। इससे पहले भी सज्जनगढ़ पुलिस ने ओवरलोड बजरी से भरे वाहनों को जब्त कर बजरी माफियाओं को गिरप्तार किया गया।