अभियान में पुलिस ने 174 लीटर शराब व बीयर जब्त की
चुनाव को देखते हुए पुलिस अभियान में 174 लीटर शराब व बीयर बरामद की गई है। इनके अलावा दो गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 64 लोगों को शांति भंग की आशंका पर पाबंद किया गया है।
एसपी अभिजीत िंसंह के निर्देश पर चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे ताबड़तोड़ अभियान में मादक पदार्थों के खिलाफ कुल 14 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 72 लीटर देशी महुआ हथकड़, 26 लीटर अंग्रेजी शराब, 27 लीटर देशी शराब, 49 लीटर बीयर शामिल है। वहीं बुधवार को पुलिस ने राजतालाब थाने के गिरफ्तारी वारंटी लोहारिया के पालोद निवासी सेफ अली खान उर्फ जिम्मी पुत्र सोहराब, शेरे विलास निवासी मुजाउद्दीन अनवान पुत्र मोहम्मद याकूब को गिरफ्तार किया है। वहीं लोहारिया में 2, खमेरा में 1, आनंदपुरी में 2, आंबापुरा में 4, गढ़ी में 1, सज्जनगढ़ में 5, सल्लोपाट में 5, दानपुर में 8, मोटा गांव में 2, अरथूना में 35 आरोपियों को 110 सीआरपीसी व 107-116 सीआरपीसी के तहत पाबंद किया गया है।