घर से स्कूल के लिए निकले 3 लापता छात्राें को पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढा
फलवा सीनियर सैकंडरी स्कूल में कक्षा 11वीं पढ़ने वाले गांगड़तलाई के शांतनु कुमार पुत्र सुपद विश्वास और फलवा निवासी विश्वास पुत्र हीरालाल, जयसिंह पुत्र गोपाल तीनों दोस्त हैं। 26 नवंबर को शांतनु कुमार गांगड़तलाई अपने घर से फलवा स्कूल जाने की कहकर निकला। जिसके बाद तीनों दोस्तों ने आपस में बात करके सीधे संतरामपुर गुजरात चले गए।
वहां से दाहाेद और फिर ट्रेन में बैठकर दिल्ली चले गए। बच्चे शाम तक घर नहीं लाैटे ताे परिजनों ने उनके दोस्तों सहित अन्य परिचितों और स्कूल के अध्यापकों से जानकारी ली। जिसमें पता चला कि तीनों बच्चे स्कूल नहीं आए थे। स्कूल के उपस्थिति रजिस्टर में भी उनकी अनुपस्थित थी। शेरगढ़ चौकी इंचार्ज लालसिंह चौहान ने इनके मोबाइलों को लोकेशन ट्रैस की जिससे उनके दिल्ली में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने अननॉन नंबर से फोन लगाकर पिता से बात करवाई और बच्चों को समझाया। जिसके बाद तीनों बच्चे ट्रेन से दिल्ली से अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे। वहां पर अभिभावकों के साथ शेरगढ़ हैड कांस्टेबल लाल सिंह चौहान ने बच्चों को अपनी कस्टडी में लिया।