Home News Business

पुलिस का दावा-मिले अहम सुराग, जल्द गिरफ्त में होगा सलमान लाला

Banswara
पुलिस का दावा-मिले अहम सुराग, जल्द गिरफ्त में होगा सलमान लाला
@HelloBanswara - Banswara -

जिले के चार व्यापारियों से फाेन कर रुपए मांगने और फायरिंग के मामले में पुलिस का दावा है कि उन्हें अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आराेपी सलमान लाला गिरफ्त में हाेगा। इधर, सलमान लाला के धमकी भरे फाेन आने काे लेकर जिले के तीन इंस्पेक्टर और एक डीएसपी पिछले तीन दिनाें से प्रतापगढ़ में ही डेरा डाले हुए हैं। वहीं प्रतापगढ़ पुलिस भी उनकी मदद कर रही है। तीन टीमें अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रही है। एएसपी कान सिंह मीणा ने बताया कि इंवेस्टिगेशन में काफी कुछ पुलिस हाथ लगा है।

अभी इससे आगे कुछ बता नहीं सकते हैं, बस पुलिस काफी आगे बढ़ चुकी है। घटना का खुलासा जल्द ही किया जाएगा। वहीं आराेपी काे पकड़ने के लिए दाे टीमें गठित की गई हैं। गौरतलब है कि 20 फरवरी काे कलिंजरा थाने में हाेटल मालिक यासिन मोहम्मद से 50 लाख, काेतवाली के मदार काॅलाेनी निवासी मोहम्मद नाैशाद काे 20 लाख, कलिंजरा के बागीदौरा निवासी ईंट-भट्टाें के मालिक शेख अरमान से एक कराेड़ की फिरौती मांगी गई थी।


प्रतापगढ़ में पुलिस टीम, फिरौती मांगने वाले आरोपी तक पहुंचने का दावा

जिले के चार व्यापारियों से फिरौती मांगने औैर एक पर हमला करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है। एएसपी कानसिंह भाटी ने बताया कि सोमवार तक स्पष्ट रूप से जानकारी दी जा सकती है। पुलिस टीमें प्रतापगढ़ में ही मौजूद हैं। गाैरतलब है कि 20 फरवरी काे कलिंजरा थाने के होटल मालिक यासीन मोहम्मद से 50 लाख, काेतवाली के मदार काॅलाेनी निवासी मोहम्मद नौशाद काे 20 लाख, बागीदौरा निवासी ईट-भट्टा मालिक शेख अरमान से एक कराेड़ की फिरौती मांगी थी। वहीं 23 फरवरी काे घाटाेल निवासी ऑटाेमाेबाइल फर्म के मालिक शिरिश जैन काे भी फिरौती की रकम के लिए धमकी दी गई थी।
शेयर करे

More news

Search
×