Home News Business

शूटर्स को लेकर बीच बाजार में पैदल निकली पुलिस: अपराधियों के जुलूस की चर्चाएं, ट्रेवल व्यावसायी को गोली मारी थी

Banswara
शूटर्स को लेकर बीच बाजार में पैदल निकली पुलिस: अपराधियों के जुलूस की चर्चाएं, ट्रेवल व्यावसायी को गोली मारी थी
@HelloBanswara - Banswara -

ट्रेवल व्यावसायी को गोली मारने वाले दो शूटर्स के साथ चार आरोपियों को मौका तस्दीक कराने के लिए बुधवार शाम पुलिस पैदल ही घटना स्थल के लिए निकल पड़ी। बीच बाजार में अपराधियों के साथ पुलिस ने मुस्लित कॉलोनी तक करीब 2 KM का सफर तय किया। हथियारमंद पुलिस जवानों का जाप्ता अपराधियों को घेरे हुए बढ़ता रहा। अपराधियों के साथ पहली बार इस तरह की मौका तस्दीक कराने का मामला बाजार में चर्चा में रहा। चर्चाएं तो ये तक रहीं कि पुलिस की ओर से अपराधियों का जुलूस निकाला गया है। दैनिक भास्कर ने मामले को लेकर जब हकीकत पता कि तो पुलिस ने बताया कि कोतवाली का सरकारी वाहन अंत समय में खराब हो गया था। इसलिए अपराधियों को पैदल ही मौका तस्दीक कराने ले गए थे। मामला कोतवाली थाने का है।

मुख्य डाकघर के समीप सड़क पर पैदल आती पुलिस और अपराधी।
मुख्य डाकघर के समीप सड़क पर पैदल आती पुलिस और अपराधी।

पुलिस ने बताया कि 13 अक्टूबर को मुस्लिम कॉलोनी निवासी ट्रेवल व्यावसायी इरशाद हुसैन उर्फ विक्की पर झालावाड़ निवासी साहिर सुल्तान और अब्दुल साहिल ने गोली चलाई थी। गोली दाहिने पैर में लगी थी। इसके दो दिन बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था, जो कि रिमांड के बाद अदालती आदेश पर जेल में बंद थे। शाम करीब साढ़े 4 बजे सेंट्रल जेल में बंद दोनों को जीप से थाने लाया गया। वहीं मामले में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर झालावाड़ निवासी आकिब खान और अमन अंसारी का रिमांड चल रहा है। पुलिस सभी चारों बदमाशों को साथ लेकर मुस्लिम कॉलोनी स्थित सुपर मार्केट लेकर गई थी।
पुलिस बोली: गाड़ी खराब हुई
मौका मुआयना के लिए दल बल और हथियार के साथ निकली पुलिस ने अपराधियों को पैदल लेकर शहर की सड़कों पर घूमने की अलग ही वजह बताई। पुलिस ने बताया कि जेल से आने के बाद कोतवाली थाने की जीप खराब हो गई थी। इसलिए मौका तस्दीक करने के लिए पैदल ही निकलना पड़ा। हालांकि, कोतवाली थाने से महज चार किलोमीटर की दूरी पर पुलिस लाइन है, जहां रिजर्व गाड़ियां पहले से मौजूद होती हैं, लेकिन पुलिस ने पैदल ही मौका तस्दीक कराई। चर्चा रही कि पुलिस ने जानबूझकर बदमाशों का जुलूस निकाला है।
पेशेवर निशानेबाज हैं बदमाश
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी शूटर्स यहां सितंबर 2017 में सोहराब उर्फ गोटालाला मर्डर कांड में भी पकड़े गए थे। फिलहाल पुलिस ने कोटा-बूंदी हाइवे पर नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ा था। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वारदात से पहले उन्होंने गोली बाजी के लिए रैकी भी की थी।

ऐसा मिला जवाब

मामले में कोतवाल रतनसिंह ने बताया कि वह कोर्ट पेशी के सिलसिले में उदयपुर आए हैं। सरकारी वाहन खराब हाेने की सूचना उन्हें भी मिली थी। वैसे पुलिस पैदल भी मौका तस्दीक कराने जा सकती है।

शेयर करे

More news

Search
×