Home News Business

माहीडैम तिराहे पर 570 ग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पीछाकर पकड़ा

Banswara
माहीडैम तिराहे पर 570 ग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार  पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पीछाकर पकड़ा
@HelloBanswara - Banswara -

शहर पुलिस ने गुरुवार को माहीडैम तिराहे पर 570 ग्राम गांजे के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी ने खुद को अरथूना के गामड़ी का 35 वर्षीय बापूलाल सेवक बताया है। पूछताछ में आरोपी के खुलासे पर एक बारगी कोतवाली पुलिस भी तब चौंक पड़ी जब उसने खुलासा किया कि उसका साडू अनिल डिप्टी का रसोइया है। हालांकि, वह किस डिप्टी का रसोइया है यह उसने नहीं बताया। बापूलाल इससे पहले भी दो बार गिरफ्तार हो चुका है। शहर में वह चाय की केंटीन चलाता है। 

कोतवाल भैयालाल आंजना ने बताया कि वह टीम के साथ माहीडैम तिराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे। तभी, एक युवक पीले रंग की प्लास्टिक कट्टा लेकर लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर वह मुड़कर भागने लगा। संदेह होने पर युवक का पीछा किया और पकड़ा। कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें पत्ते नुमा सूखा अवैध पदार्थ गांजा 570 ग्राम भरा हुआ मिला। पूछताछ में युवक ने खुद को बापूलाल सेवक बताया। आरोपी बापूलाल के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। बापूलाल ने बताया कि बांसवाड़ा में एक ग्राम गांजा 300 रुपए में बिकता है। फिलहाल वह गांजा कहा से लाता है और किसे सप्लाई देने वाला था, इसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

शेयर करे

More news

Search
×