Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| शराब तस्करोंं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर 17 मुकदमें दर्ज किए। इनमें पाटन, गढ़ी, कुशलगढ़, आंबापुरा, कसारवाड़ी, मोटागांव, खमेरा, सज्जनगढ़, सल्लोपाट, दानपुर थाना शामिल है। इन मुकदमों में सिर्फ दो ही आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं, जबकि 15 फरार है। मौके से पुलिस ने हथकड़ शराब के अलावा बियर व अंग्रेजी शराब भी बरामद की है।