Home News Business

प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से मानगढ़ धाम पहाड़ी पर पहुंचेंगे

Banswara
प्रधानमंत्री  मोदी सड़क मार्ग से मानगढ़ धाम पहाड़ी पर पहुंचेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

सभा के लिए 100 गुणा 900 फीट का पांडाल, 450 होर्डिंग ओर बैनर से बताएंगे इतिहास 
० मोदी 10:45 से 11 बजे के बीच हेलीकॉप्टर से आमलिया आंबादरा में बने हैलीपेड पर उतरेंगे। यहां से पीएम सड़क मार्ग से पहाड़ी पर पहुंचेंगे।
० गोविंद गुरु की धृणी दर्शन के बाद गुजरात के हिस्से बनी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
० सभा के लिए दिल्‍ली से आए कारीगर 100 गुणा 900 फीट का पांडाल तैयार करा रहे हैं। मुख्य पांडाल में 30 हजार लोगों के बैठने के इंतजाम हैं।
० लोगों के लिए जगह-जगह दो दर्जन से अधिक एलईडी स्क्रीन लगेंगी। यहां आम लोगों के लिए नीचे बैठने की व्यवस्था है। बीजीआईपी और वीआईपी के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी।
० प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने के लिए मंच पर 12 कुर्सियां ही लगाई जाएंगी।
० राजस्थान और गुजरात पुलिस के तीन हजार से अधिक जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे।

खेड़ापा तिराहे से आवाजमन बंद

मंगलवार को खेड़ापा तिराहे से मानगढ़ धाम तक के मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। एसपी राजेश कुमार मीणा ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। गुजरात के हिस्से से प्रवेश कर सकेंगे।

शेयर करे

More news

Search
×