शहर के लिंक रोड पर गड्ढे ही गड्ढेे, असुरक्षित हालत से शहरवासी परेशान

काली नदी पर स्थित छोटे पुल पर किया गया सीसी वर्क सतह से उखड़ चुका है
बारिश के पहले और बारिश के बाद एक करोड़ की लागत से डामरीकरण किए गए लिंक रोड पर अब गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। डामरीकरण के दौरान सड़क सुदृढ़ीकरण का काम नहीं करने से अब एक करोड़ की राशि व्यर्थ खर्च की गई प्रतीत हो रही है। गौरतलब है कि लिंक रोड पर डामरीकरण का कार्य 1 साल भी ठीक से नहीं टिक पाया और अब मानसून में हर साल जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।
मैंने भी इस सड़क का निर्माण नगर परिषद दो करोड़ 81 लाख की लागत से करवा चुकी है लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ और सड़क की दुर्दशा दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इधर काली नदी पर स्थित छोटे पुल पर किया गया सीसी वर्क सतह से उखड़ चुका है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लिंक रोड पर गड्ढों का भराव स्पेशल रिपेयरिंग वर्क के तहत भी नहीं करवाया जा रहा है इससे वाहनों का आवागमन असुरक्षित हो गया है।
