छाजा में खुदाई से टूटी पाइपलाइन, व्यर्थ बह रहा पानी, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
छाजा में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन पहुंचाने के उद्देश्य से सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। लेकिन ग्रामीणों ने नियमों की अयहेलना करने का आरोप लगाया है। ठेकेदार ने गांव में पूरी सीसी सड़क तोड़ देने पर ग्रामीणों और बाहनचालकों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य बाजार से पंचाल मोहल्ले तक बीचोबीच में सड़क खोद दी है। 15 दिन बाद भी न पाइप लाइन बिछाई और न ही सड़क की मरम्मत की। पुरानी पाइपलाइन तोड़ देने से 17 दिन से लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सीसी रोड़ खुर्दबुर्द होने व नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ रहा, जिसमें बदबू आ रही है। पाइप भी सड़क पर पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकतर लाइन जिसमें पुरानी पाइपलाइन में जोड़ दी है। ठेकेदार ने काम को जल्द निफ्टाने के लिए नियमों की अनदेखी कर खुदाई करवा रहा है। तथा जिसमें जल जीवन मिशन तहत योजना के तहत दो किलोमीटर रू अनास नदी पर कुएं पर पंप सेट छाजा क्षेत्र में पानी सप्लाई हो सके। इसके लिए ठेकेदार द्वारा नदी में के पास कुआं खोदना था लेकिन उसने ऊपर की तरफ खोद दिया है। लेकिन कुएं में पानी नहीं आया है इसके बाद भी ठेकेदार द्वार बिजली लाइन सब लगवाया दिया। अभी तो अनास नदी में पानी भरा होने कारण पानी फिर जही हाल गर्मी में ग्रामीण को देखना पड़ेगा।
यह लापरवाही पहले हुई : कस्बे में 300 घरों की ले ईद 80 घरों में ही नल कनेक्शन है। वह भी जनता जल योजना के तहत पुराने नल कनेक्शन लगे हुए हैं। पेयजल की समस्या को ध्यान में रखकर 2013 में वर्तमान विधायक एवं तत्कालीन कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालबीया ने चुनर्गठित ग्रामीण पेयजल योजना पेयजल योजना के तहत 103.28 लाख रुपए की लागत से योजना का शिलान्यास किया था। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण 8 सालों से करोड़ों रुपए की पेयजल योजना नकारा पड़ी हुई है।