बांसवाड़ा| जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। समस्या का समाधान नहीं होने पर 11 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन के महासचिव हरीशचंद्र कलाल सेनावासा ने बताया कि एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वर्धमान गांधी महासचिव समेत अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि पिछले 8 वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं की गई है। प्रशासन को अवगत कराया है कि पूरे जिले के लगभग 110 पेट्रोल पंप है। सभी के डीलर हड़ताल में शामिल होंगे।