Home News Business

मनरेगा के ‘पूरा काम-पूरा दाम’ के लिए कुशलगढ़ में लोगों को किया जागरूक

Banswara
मनरेगा के ‘पूरा काम-पूरा दाम’ के लिए कुशलगढ़ में लोगों को किया जागरूक
@HelloBanswara - Banswara -

कुशलगढ़. क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालती मेहर जागृति मंच की सदस्याएं।

मनरेगा याेजना के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘पूरा काम-पूरा दाम’ के तहत मयोड़ लोक जागृति मंच बांसवाड़ा के द्वारा कुशलगढ़ ब्लॉक एवं सज्जनगढ़ ब्लॉक के 40 गांव में “पूरा काम-पूरा दाम” अभियान चलाया गया।

इस अभियान में 5 से 7 फरवरी तक मयोड़ लोक जागृति मंच द्वारा मंच के लीडर एवं सामुदायिक लीडर्स के द्वारा गाड़ी और लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। उसके बाद गांव-गांव में जाकर उन लोगों के आवेदन फॉर्म भरे जिनके इस साल मनरेगा में साै दिन काम के पूरे नहीं हुए हैं।

इन आवेदनों को पंचायत में जमा करवाया जा रहा है। रैली में महिलाओं की भागीदारी अधिक संख्या में नजर आ रही है। क्योंकि मनरेगा में अधिकतर महिलाएं ही काम करती नजर आती हैं। क्योंकि इस क्षेत्र में अधिकतर पुरुष मजदूरी के लिए गुजरात चले जाते हैं। ऐसे में महिलाओं के लिए स्थानीय रोजगार के रूप में एक मनरेगा ही अच्छा विकल्प है। इस पूरे अभियान के दौरान मंच के लोगों के माध्यम से अभी तक कुल 1292 आवेदन प्रपत्र भरे जा चुके हैं।

शेयर करे

More news

Search
×