अवैध खनन पर विभाग का अभियान:13 दिन में 7.65 लाख रुपए की पैनल्टी वसूली, 17 से 30 मई तक खनिज विभाग ने कुल 10 प्रकरण दर्ज किए
साथ ही मार्बल खण्डा अवैध निर्गमन के तहत ट्रेक्टर मय ट्रॉली जब्त कर 3 प्रकरण दर्ज कर 49 हजार 974 की पैनल्टी वसूली की गई। वहीं 1 लाख 25 हजार कम्पाउन्ड फीस की वसूली और 1 लाख 74 हजार 974 की पैनल्टी राशि की वसूली गई। इसी प्रकार मार्बल पाण्डर का एक प्रकरण दर्ज कर 36 हजार शास्ती राशि, 1 लाख कम्पाउन्ड फीस, 1 लाख 36 हजार पैनल्टी राशि वसूली गई।
मेसेनरी स्टोन के तहत 200 टन अवैध भण्डार जब्त करने के 3 निर्गमन के प्रकरण, 1 अवैध भण्डारण का प्रकरण दर्ज कर 27 हजार 475 पैनल्टी राशि, 3 लाख रुपए कम्पाउन्ड फीस वसूली सहित कुल 3 लाख 27 हजार 475 पैनल्टी वसूल की। बजरी अवैध निर्गमन के 2 प्रकरण कर एक वाहन जब्त किया और 1800 की पैनल्टी वसूली, 25 हजार की कम्पाउन्ड फीस 1 लाख रुपए की एनजीटी फीस की वसूली सहित कुल 1 लाख 26 हजार 800 रुपए की पैनल्टी वसूली की गई।