पटवारी की फर्जी सील तैयार कर फर्जी दस्तावेज से लिया 4.60 लाख का कृषि ऋण, दो आरोपी गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज पेशकर कृषि ऋण लोन लेने के दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। कोतवाल भैयालाल आंजना ने बताया कि फरवरी में सिंडीकेट बैंक की मोहन कॉलोनी शाखा के मैनेजर मीठालाल रावत ने कोर्ट के मार्फत पांच अलग-अगल प्रकरण इस आशय के दर्ज कराए थे कि बागीदौरा के नई आबादी निवासी रमणलाल रावत ने साल 2014-15 में कृषि लोन के लिए आवेदन किया। जिस पर बैंक द्वारा 4.60 लाख रुपए का कृषि ऋण दिया गया। लेकिन, जब ऋण नहीं चुकाया गया तो जांच की। इस पर उनके द्वारा ऋण के लिए पेश दस्तावेज फर्जी पाए गए। इस प्रकार फर्जी दस्तावेज पेशकर कृषि लोन हड़प कर सरकारी राशि का गबन किया। इस प्रकरण में रमणलाल को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अन्य फर्जी ऋण के प्रकरण में बागीदौरा के बांसला निवासी पार्वती विठला डिंडोर को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं फर्जी दस्तावेज से कृषि लोन लेने के मास्टरमाइंड आरोपी नरेश डिंडोर की चार दिन की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।