अमरथून राउमावि की पीटीएम में अभिभावकों ने जर्जर भवन और अन्य असुविधाओं को लेकर जताई नाराजगी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में शनिवार को मेगा पीटीएम (पेरेंट टीचर मीटिंग) का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्था प्रधान अरुण व्यास ने की, जबकि मुख्य अतिथि अभिभावक संघ अध्यक्ष लक्ष्मणलाल और विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद कचरू लाल चरपोटा रहे।
पीटीएम के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय की बुनियादी समस्याओं को उठाया और जनजाति बहुल इलाकों के प्रति भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने भवन मरम्मत, एमडीएम कक्ष निर्माण, नए बर्तन, शौचालय निर्माण और प्राथमिक विद्यालयों में नए कक्षा-कक्ष बनाए जाने की मांग की। इसके अलावा, एनसीसी और एनएसएस योजनाओं को लागू नहीं करने को लेकर भी रोष जताया गया। संस्था प्रधान अरुण व्यास ने समझाइश देते हुए बताया कि बालिका छात्रावास, खेल स्टेडियम और वीर राजा बांसिया चरपोटा के पैनोरमा निर्माण के प्रस्तावों पर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में पारी प्रभारी नासिर अली अंसारी ने अभिभावकों की भूमिका और शैक्षिक नवाचारों पर चर्चा की।
बोर्ड परीक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक मॉडल टेस्ट कराने और आधुनिक शिक्षण तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया गया। इस अवसर पर मुकेश पटेल, रकम चंद्र, रंगलाल, गोविंद डामोर, नारायणलाल निनामा, दिलीप मीणा, प्रज्ञा अधिकारी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन खुशपाल कटारा और आभार नासिर अली अंसारी ने व्यक्त किया।