माही कॉलोनी में शावक के साथ दिखा पैंथर, दीवार पर बैठा रहा

बांसवाड़ा| माही कॉलोनी में रात को एक दीवार पर पैंथर सुस्ताते हुए नजर आया। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया। आबादी इलाके में पैंथर नजर आने से एक बाद फिर क्षेत्रवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हालाकि पैंथर की ओर से अभी किसी तरह के शिकार करने की कोई जानकारी नहीं आई है। अमूमन गर्मियों के दिनों में पैंथर सर्किट हाउस परिसर में क्षतिग्रस्त कमरों में कई दिनों डेरा जमाए रहता है।
बीते तीन-चार सालों से लगातार गर्मियों में सर्किट हाउस परिसर में पैंथर की मौजूदगी देखी गई है। ऐसे में संभावना है कि गर्मी के सुरक्षित आवास और शिकार की कमी के चलते पैंथर फिर सर्किट हाउस और श्यामपुरा वनक्षेत्र में लौट आया है। सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि उनकी एक साइट चल रही है। दो दिन से पैंथर दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को एक शावक के साथ और शनिवार को अकेला नजर आया। वन विभाग ने लोगों से पैंथर दिखाई देने वाले क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है।
