Home News Business

हाइवे के पास चांदाखेड़ी के खेतों में पैंथर दिखा

Banswara
हाइवे के पास चांदाखेड़ी के खेतों में पैंथर दिखा
@HelloBanswara - Banswara -

चिड़ियावासा| बांसवाड़ा उदयपुर स्टेट हाइवे पर नंदूजी का गढ़ा चांदाखेड़ी के खेतों में बुधवार को पैंथर दिखा। ग्रामीणों ने घायल पैंथर को चारों ओर से घेर लिया तो बह नाले में छिप गया। खून से लथपथ पैंथर खेतों में दौड़ा तो बुवाई कर रहे किसानों के होश उड़ गए। लोग वहां से भागते दिखे। स्कूली बच्चों ने भी पैंथर को देखने का दाबा किया। नाले में छिपे होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना बन विभाग को दी। चंदाखेड़ी गांव के आसपास पैंथर होने की सूचना पर लोग डर गए हैं। चंदूजी का गढ़ा व चांदाखेड़ी गांव के सामने मूंगाणा सुंदनी बूढ़ा बन क्षेत्र है, जो पैंथर का इलाका माना जाता है।

शेयर करे

More news

Search
×