नहर में डूबने से पैंथर की मौत: ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों की मदद से बाहर निकाला पैंथर, पोस्टमार्टम किया दाह संस्कार
घाटोल वन रेंज के अंतर्गत आने वाले बुढा बस्सी वन नाका क्षेत्र के सतबिड़िया वन क्षेत्र के पास भागा नहर पुलिया में बुधवार शाम एक पेंथर की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने नहर में एक नर पैंथर के शव को तैरता हुआ देखा तो इसकी जानकारी वनकर्मियों को दी। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से पैंथर के शव को नहर से बाहर निकाला और उसे घाटोल वन विभाग कार्यालय लाया गया। यहां पर पशुचिकित्सा अधिकारी मठपति रघुनाथ द्वारा पैंथर का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में पैंथर की मौत लंग्स में पानी भर जाने से होना बताया। नर पैंथर की उम्र करीब 2 वर्ष व लंबाई 7 फीट के लगभग है। पोस्टमार्टम के बाद रेंजर सूर्यवीर सिंह मीणा,तहसीलदार मोहम्मद रमजान की मौजूदगी में पैंथर की अत्येष्ठि की गई।कंटेंट- राहुल शर्मा घाटोल।