रात 1 बजे शहर में आया पैंथर, लोगों को देख जंगल भागा
बांसवाड़ा. शहर के रतलाम मुख्य मार्ग पर कागदी पिकअप के समीप रविवार को रात 1 बजेसोफी इलेक्ट्रॉनिक के पास से निकला। कलेक्ट्रॉनिक के मालिक अमजद खान ने बताया किस्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी। इस पर वन विभाग की ओर सेफरहतउल्ला खान टीम समेत पहुंचे। क्षेत्र में काफी तलाश करने के बाद भी पैंथर नहीं मिला।इधर, सोमवार को एक बार फिर क्षेत्र में वन विभाग की टीम की ओर से पैंथर के पद चिह्नदेखकर ढूंढने का प्रयास किया जाएगा। वहीं क्षेत्र के लोगों को ऐहितायत बरतने के लिए कहा है।