Home News Business

खमेरा में नाकाबंदी तोड़ मचाई थी दहशत: पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशाें का नहीं लगा सुराग

Banswara
खमेरा में नाकाबंदी तोड़ मचाई थी दहशत: पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशाें का नहीं लगा सुराग
@HelloBanswara - Banswara -
नरवाली चौकी प्रभारी ने केस दर्ज करवाया खेमरा थाना क्षेत्र के नरवाली में नाकाबंदी तोड़ पुलिस पर जीप चढ़ाने के प्रयास और फायरिंग करने वाले बदमाशों का दूसरे दिन मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं लगा। बदमाश प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा में तीन जगह नाकाबंदी तोड़ दहशत मचाते हुए जीप से भाग निकले। इस दौरान पुलिसकर्मी न तो जीप के नम्बर नोट कर सके और न ही सीसीटीवी फुटैज िमले हैं। नरवाली में लिंक रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में से एक खराब हाेने व दूसरे पर लाइट पड़ने से उससे फुटेज नहीं आ सके।

इधर, नरवाली चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बदमाशों के खिलाफ जान से मारने की नियत से फायरिंग का प्रकरण दर्ज कराया है। रिपोर्ट में मीणा ने बताया कि बदमाशों ने उसे जान से मारने की नियत से फायरिंग की। मीणा ने नीचे बैठकर जान बचाई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 353, 307/34 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

शेयर करे

More news

Search
×