खमेरा में नाकाबंदी तोड़ मचाई थी दहशत: पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशाें का नहीं लगा सुराग
इधर, नरवाली चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बदमाशों के खिलाफ जान से मारने की नियत से फायरिंग का प्रकरण दर्ज कराया है। रिपोर्ट में मीणा ने बताया कि बदमाशों ने उसे जान से मारने की नियत से फायरिंग की। मीणा ने नीचे बैठकर जान बचाई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 353, 307/34 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।