लेपर्ड के मूवमेंट से दहशत:घर के बाहर बंधी गाय का किया शिकार; लोगों के शोर मचाने पर जंगल में भागा

बांसवाड़ा के गढ़ वन क्षेत्र के सोमवार रात कुवाड़िया गांव में घर के बाहर बंधी एक गर्भवती गाय को लेपर्ड ने मार डाला, लोगों के शोर मचाने पर लेपर्ड जंगल में भाग गया। सूचना के बाद फोरेस्टर हेमेंद्र सिंह, यामिनी वैष्णव और बीना कटारा मौके पर पहुंचे। आसपास लेपर्ड की तलाश की, लेकिन जंगल होने के कारण वह दिखाई नहीं दिया
फोरेस्टर हेमेंद्र सिंह ने बताया कि रात को 10 बजे ग्रामीणों ने लेपर्ड देखा था, जिसने गर्भवती गाय के गले पर हमला कर दिया था। लोगों के शोर मचाने के बाद वह भाग गया था। यहां पूरा वन क्षेत्र है, लोग वन भूमि पर कच्चे मकान बनाकर रह रहे हैं। लोग घरों के बाहर ही पशुओं को बांध देते हैं, जिससे यहां लेपर्ड्स का मूवमेंट है।

बांसवाड़ा रेंजर संतोष डामोर ने बताया कि जिले में इन दिनों गर्मी ज्यादा है। ऐसे में वन क्षेत्र के आसपास जहां पानी की उपलब्धता रहती है, वहां लेपर्ड दिन-रात मूवमेंट करते हैं। बीते दिनों शहर में भी श्यामपुरा वन क्षेत्र और बाई तालाब वन क्षेत्र से सटे आबादी क्षेत्र में लेपर्ड का मूवमेंट बढ़ गया।
वन विभाग की टीम ने वेटेनरी डॉक्टर जगदीश परिहार को बुलाकर गाय का पोस्टमार्टम कराया। टीम ने गांव के आसपास लेपर्ड की तलाश की, लेकिन जंगल होने के कारण वह दिखाई नहीं दिया। ऐसे में विभाग की टीम ने पशुओं को घर के अंदर बांधने और घरों के बाहर आग जलाकर रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि रात के समय घर के बाहर नहीं निकलें।
