शादी में मंत्री पुत्र की हर्ष फायरिंग का विराेध
बांसवाड़ा| प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बेटे द्वारा 13 दिसंबर काे शादी समारोह में दाेनाें हाथों से किए हर्ष फायर काे लेकर भाजपा के जिला परिषद सदस्य ने कार्यवाही की मांग की है। हकरु मईड़ा ने बताया कि मंत्री के बेटे प्रेम प्रताप मालवीया ने दाेनाें हाथों से हवाई फायरिंग की थी। माैके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद था। कई लाेगाें के पास टोपीदार बंदूक थी, फाेटाे भी साेशल मीडिया पर भी फाेटाे वायरल हुए। लेकिन मंत्री पुत्र हाेने के कारण अाज तक मामले में काेई कार्रवाई नहीं की गई। फायरिंग की घटना से आसपास के लाेगाें में दहशत फैल गई है। मईड़ा ने मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।