प्रतापगढ़ से गिरफ्तार अफीम सप्लायर: अफीम तस्कर ने बताया था ठिकाना, NDPS एक्ट में हुई गिरफ्तारी
अफीम तस्करी के मामले में जांच कर रही पुलिस सप्लायर की तलाश में प्रतापगढ़ जिले में पहुंच गई। पुलिस ने तस्करी के लिए अफीम मुहैया कराने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की ये गिरफ्तारी NDPS एक्ट में हुई है, जिसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
मोटागांव थाना प्रभारी धनपतसिंह ने बताया कि पुलिस ने सिद्धपुर थाना रठांजना, प्रतापगढ़ निवासी महेश लबाना को गिरफ्तार किया है। आरोपी से मामले में पूछताछ चल रही है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के कनेक्शन किन-किन लोगों से हैं। वह कबसे इस सप्लाई के धंधे में लगा हुआ है।
ये था पूरा मामला
हकीकत में मामले की शुरूआत 4 फरवरी को तब हुई, जब पुलिस ने भूतबावजी मंदिर के पास नाकेबंदी की हुई थी। तभी बाइक सवार मस्जिद के सामने मोटागांव निवासी पवन पुत्र प्रहलादसिंह राठौड़ को पुलिस ने रोका। तलाशी में आरोपी के पास से 476 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया कि वह दो-तीन साल से इस धंधे में लगा हुआ है। वह यह अफीम पादर निवासी भंवरसिंह पादर को बेचने जा रहा है। पुलिस पूछताछ में ही आरोपी ने सप्लायर का नाम भी कबूला था।